-->

किसानों के मसीहा राजेश पाइलट सदा रहेंगे हमारे दिलो में ज़िंदा:रामकुमार तंवर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा।भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान मजदूर गरीबों के मसीहा स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी की 20 पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम कुमार तंवर ने बताया कि स्वर्गीय राजेश पायलट जी ने अपने जीवन में सदैव नैतिक मूल्य और भावनाओं को महत्व दिया उनके विचार आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं।स्वर्गीय श्री पायलट जी का देश के ग्रामीण जन जीवन के प्रति समर्पण और अपनापन रहा उन्होंने हमेशा गरीब मजदूर किसान को दे देश की ताकत समझा और सदैव इन को ताकतवर बनाने के पक्षधर रहे जमीन से उनका जुड़ाव सदैव प्रेरणा छोड़कर आएगा।तमाम गौतमबुध नगर के वासियों को इस बात पर गर्व है कि ऐसी महान शख्सियत का जन्म हमारे जनपद में हुआ जिन्होंने न केवल देश में ही बल्कि विदेशों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी आज हिंदुस्तान की राजनीति में उनके बेटे सचिन पायलट जी ने अपना परचम लहरा रखा है।आज वह राजस्थान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं इससे पहले सचिन पायलट भारत सरकार के पूर्व केंद्र मंत्री भी रह चुके हैं इस बात से हमें गर्व है कि हमारे जनपद से ऐसी महान शख्सियत देश की शीर्ष राजनीति में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं।वही ह्सरी तरफ कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी जितेन्र्द सिंह अम्बावत के कार्यालय गंगा शापिंग कोम्पलेक्स सैक्टर 29 नोएडा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा स्वं० राजेश पायलट सहाब जी की 20 वी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुदीन जी ने बताया की राजेश पायलट जी ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में एयरफोर्स में रहते हुये युद्ध में भाग लिया व जनसेवा की भावना से पायलट सहाब ने 1980 में पहला लोकसभा चुनाव दौसा से जीता ओर लगातार 20 वर्ष सांसद रहे केन्द्र सरकार में मंत्री रहे 36 बिरादरी के किसान नेता रहे।स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को पुष्पांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबली नागर गौतम बुध नगर के वरिष्ठ नेता देवेंद्र भाटी पीसीसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तवर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रमोद शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र अंबावत युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना,शोवींदर अवाना,डॉक्टर सीमा,अशोक शर्मा पीसीसी,रिज़वान,मुकेश शुक्ला,रोहित शर्मा आदि कांग्रेसी मोज़ुद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ