-->

ख्वाजा गरीब नवाज पर गुस्ताखी बर्दास्त नही, अमिश देवगन पर हो कार्यवाई। राष्ट्रीय अमन मंच

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



महाराष्ट्र : वसई में आज ख़्वाजा गरीब नवाज के मानने वालों ने देश के सम्मानित चैनल के एंकर के खिलाफ पोलिस में तहरीर देकर सख्त कार्यवाई की माँग की । 


वसई राष्ट्रीय अमन मंच पालघर सेल ने वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक अनंत पराड साहब को पत्र देकर न्यूज 18 इण्डिया के एंकर द्वारा एक डिबेट में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह को अक्रांता(लुटेरा) जैसे विवादित शब्द कहने से करोड़ो भारतीय की अस्था को ठेस पहुँची है और दुनिया भर में उनके मानने वालो खरोसो गुस्सा है अमीष देवगन पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कि जाये ताकि देश का सौहार्द बना रहे एैसे शूफी संत पर इस तरह की न काबीले बर्दाश्त है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अमन मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल लतीफ शेख समाज सेवक शाहिद शेख (मुन्ना भाई) राष्ट्रीय बहुजन विकास संघटना के संस्थापक अध्यक्ष शरदजी अन्ना तिगोटे मसूद हक्कानी राष्ट्रीय अमन मंच मीडिया प्रमुख जिला पालघर नज़ीर मुलाणी जिला अध्यक्ष मानवाधिकार सेल मौजूद रहे 


इस दौरान इन लोगों ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी हमें बर्दास्त नही पुलिस अपनी ओर से सख्त कार्यवाही करे और चैनल भी ऐसे एंकर पर कार्यवाही करें ।


इन लोगों ने बताया सम्मानित चैनल न्यूज 18 के एंकर अमिश देवगन ने ख्वाजा गरीब की शान में गलत बयानबाज़ी देशवासी सब कुछ बर्दास्त कर सकता है लेकिन अपने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी बर्दास्त नही कर सकता ।


अमिश देवगन के इस कृत से करोड़ो भारतीय आहत है और मांग कर रहे हैं कि पुलिस इस एंकर पर कड़ी कार्यवाई करे और चैनल से भी मांग करता है कि इस एंकर के विरुद्ध कार्यवाई करे ।  


पोलिस निरीक्षक से कार्यवाही की माँग करने आये राष्ट्रीय अमन मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल लतीफ शेख ने बताया कि अमिश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गलत टिप्पड़ी कर गुस्ताखी की है । यह गुस्ताखी सिर्फ इस्लाम के खिलाफ नही है बल्कि इनके यहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी भी चादर पोशी करते है। 


यह उनकी आस्था पर भी चोट है शाहिद शेख ने बताया कि अगर यह महामारी का दौर न होता तो लाखों मुसलमान इस एंकर के खिलाफ सड़क पर उतर चुका होता । वह पोलिस से अमिश देवगन के खिलाफ कार्यवाई की माँग करते है राष्ट्रीय अमन मंच मीडिया प्रमुख पालघर मसूद हक्कानी ने कहा की ये देश शूफी संत ऋषि-मुनियों व गुरुओ का देश है ख़्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की मज़ार भारत में गंगा जमुनी तहज़ीब का केंद्र है और इस तरह की तौहिन किसी भी धर्म के शूफि संतो पर होगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अन्ना तिगोटे ने कहा एंकर को किसी शूफी संत के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना निन्दनीय है और एैसे डिबेट और एैसे न्यूज चैनल को देखते से जनता बचे!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ