फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना संवाददाता नोएडा
नाेएडा।केंद्र की मोदी सरकार ने
अपने 6 साल के कार्यकाल में
समाज के हरवर्ग को संबल देने व आगे बढ़ाने का काम किया।यह कहना है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान अहमद का।आगे उन्होंनें बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण देकर सरकार ने मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया।विपत्ति के समय भी सरकार ने सभी को सक्षम बनाने का काम किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आमजन का जीवन पटरी पर दोबारा लौटेगा,इसका विश्वास हर देशवासी को है।सरकार ने गांव, गरीब, किसान,नौजवान सबके भले के लिए कवायद की है। गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में रखकर हर गरीब को कुछ न कुछ मदद की है।मोदी सरकार के 6 साल के शासन में सरकार ने गरीब को पक्की छत, बिजली के कनेक्शन देकर, ढिबरी की रोशनी से मुक्ति, सिलेंडर देकर रसोईं के धुएं से मुक्ति व शौचालय बनवा कर खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है। किसानों को किसान सम्मान निधि, ड्योढ़ा एमएसपी देकर उसकी आय में बढ़ोतरी का काम मोदी 1.0 में हुआ है।वही मोदी 2.0 के पहले वर्ष में सरकार ने वैचारिक अधिष्ठान से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर तेज गति से काम किया। TripleTalaq चाहे वह जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A का विलोपन हो या पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से विस्थापित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात हो। आज हम सीमा की सुरक्षा के लिए दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर कार्रवाई करने में नहीं हिचकते।सेना को कार्रवाई के लिए दिल्ली की ओर नहीं देखना पड़ता।आतंकवाद पर हमने कड़ी चोट दी है।जिसकी वजह से आज का भारत बदला हुआ भारत है यह 2014 के पहले कांग्रेसी शासन वाला भारत नहीं है।जब रोजाना केवल घोटालों की खबरें ही सुनाई देती व पढ़ने को मिलती थीं।घोटाला शब्द मोदी सरकार की डिक्शनरी से बाहर हो गया है। अब अंग्रेजों से वैचारिक ज्ञान लेकर देश को लूटने वाली कांग्रेस का शासन नहीं है।आपदा Corona के समय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता ही थी कि देश के 80 करोड़ लोगों तक सरकार के द्वारा राशन पहुंचाया गया। आज भारत कई मामलों में आत्मनिर्भर बनने की स्थिति में है। हम दुनिया के कई बड़े देशों को दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं।20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भरभारत पैकेज में भी सरकार ने सबके लिए मदद दी। यह मदद देश को दोबारा खड़ा करने में सक्षम बनाएगी। आज हम सबको आगे बढ़ कर काम करने की जरूरत है। हमें यह तय करना होगा कि लोकल उत्पादों को ही खरीदें, लोगों को प्रोत्साहित करें। जिससे एक बार फिर हम पहले जैसी स्थिति में अपने आपको पाएंगे। छोटे-छोटे सामूहिक प्रयासों से देश दुनिया में महाशक्ति बन सकेगा।
0 टिप्पणियाँ