-->

कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह भाटी के स्मृति स्थल सैंथली पर लद्दाख की गलावन घाटी में शहीद हुए सैनिकों को जय हो सामाजिक संस्था द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी। जय हो सामाजिक संस्था के द्वारा रविवार को कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह भाटी के स्मृति स्थल सैंथली पर लद्दाख की गलावन घाटी में शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां शहीदों को नमन करते हुए संस्था के द्वारा सभी 20 शहीदों की स्मृति में 20 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सबसे पहले शहीद नरेंद्र सिंह भाटी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। जिसके बाद हाल में लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में पौधा रोपित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय हो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संदीप भाटी के द्वारा की गई।


जय हो सामाजिक संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पूर्व सूचना के आधार पर शहीद नरेंद्र सिंह भाटी के स्मृति स्थल पर एकत्र हुए। जहां सभी ने एक-एक कर शहीद नरेंद्र सिंह भाटी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। जिसके बाद सबसे पहले विधायक तेजपाल सिंह नागर ने गलावन घाटी में शहीद हुए हमारे सैनिकों की स्मृति में पौधा रोपित किया। वहीं फिर सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के द्वारा शहीदों की स्मृति में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि जय हो संस्था का यह शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अनौखा तरीका है। जिससे वो सभी शहीद हमारे जहन में हमेशा हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। इसी के साथ आज उनकी स्मृति में लगाए गए ये पेड़ बड़े होकर हमे उनकी इस शहादत की कहानी को याद दिलाते रहेंगे।


इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। जिसे देख चीन तिल मिला रहा है। लेकिन वह यह भूल रहा है कि भारत अब वो पहले जैसा भारत नहीं है। चीन ने अगर अपनी हदें पार कीं तो भारत आगे बढ़कर मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है। जिसके लिए हम सब को विपक्ष की बातों में ना आकर केवल अपनी सेना और सरकार का मनोबल बढ़ाए रखने की आवश्यकता है। 


इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में कोरोना योद्धा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला संयोजक कपिल चौधरी, जय हो जिलाध्यक्ष सुनील कश्यप, मनोज नागर, जिला संयोजक दिनेश भाटी, विशाल नागर, प्रमोद शर्मा, पवन कटारिया, जावेद मलिक, हारून सैफी, हरेंद्र भाटी, सुंदर भाटी, विनोद भाटी, वीरेंद्र चंदेला, सुधीर भाटी, सुनील भाटी, मिन्टू जाटव आदि लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ