-->

जिले में कोरोना संक्रमित 59 मरीज मिलने से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की बेचेनी,कुल संख्या हुयी 1097

फ्यूचर लाइन टाईम्स..धीरेंद्र अवाना


 


 


नोएडा।जिले में कोरोना वायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है।बुधवार को नोएडा की रहने वाली एक महिला की संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि 59 लोग और संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 1097 तक पहुंच चुकी है। 76 मरीज क्रॉस नोटिफाइड भी हैं। मतलब इन लोगों का इलाज भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में किया जा रहा है। हालांकि यह जिले के रहने वाले नहीं हैं।गौतम बुध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाली महिला कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थी। उन्हें मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। उनकी बुधवार को संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। महिला को कोरोनावायरस से पॉजिटिव घोषित किया गया था। महिला हाइपरटेंशन, डायबिटीज और क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज से भी ग्रसित थीं। महिला की मौत की वजह निमोनिया और रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम बने हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ