-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़
रानीगंज/प्रतापगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत, उत्तर प्रदेश के छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार समाजसेवा करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को विधायक रानीगंज धीरज ओझा से बरसात से बचने के लिए प्राप्त छाता व अन्य सामग्रियों को अपने क्षेत्रीय युवाओं व पदाधिकारीयों को देकर सम्मानित किया गया। विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे और सम्मान में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे। छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि हम सभी छात्रों को लगातार विधायक के द्वारा सहयोग व सहायता प्रदान किया जा रहा है और ऐसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विधायक मिलना हम सभी छात्रों के लिए सौभाग्य की बात है। छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में विधायक आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। समाजसेवी प्रिंस जायसवाल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है और ऐसे ही सामाजिक कार्य होता रहा तो जरूर पूरे विधानसभा में विकास की गंगा और तेजी से बहेंगी। व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीश ने कहा कि सभी छात्रों को विधायक जी के द्वारा शैक्षणिक स्तर पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार ऐसा सामाजिक कार्य किया गया है जिसमे गांव के रिंकू यादव, सुनील यादव ने छाता पाकर आशीर्वाद देने के साथ ही कार्यों की सराहना की। इस मौके पर छात्र नेता सूरज उपाध्याय, अनीश जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, रिंकू यादव, सुनील यादव, राजू मीडिया प्रभारी आदि युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ