फ्यूचर लाइन टाईम्स..(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।ग्रेटर नोएडा में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब आज मोटरसाइकिल बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में बुधवार तड़के भयंकर आग लग गई।गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा में स्थित एक ऑटो पार्ट्स कंपनी यामाहा के गोदाम में आज सुबह (बुधवार) अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें और धुआं उठता देख फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।जानकारी के मुताबिक ऑटो पार्ट्स कंपनी के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।वहीं इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड कर्मियों के अलावा स्थानीय प्रशासन को भी आग की सूचना दे दी गई है।मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित यामाहा कंपनी के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए लगभग दर्जनभर दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।शुरुआती जांच पड़ताल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।यह आग शॉर्ट-सर्किट से लगी या कोई और वजह है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।वही मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामहा के गोदाम में बुधवार सुबह चार बजे के करीब अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। जहां पर आग लगी थी वहां पर पैकेजिंग मैटेरियल व स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।वहीं, आग की घटना पर थाना सूरजपुर प्रभारी का कहना है कि यामाहा कंपनी के ऑटो पार्ट्स के गोदाम मे आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है।कोई जनहानि नही है।इससे पहले 13 जून को नोएडा के सेक्टर-3 स्थित गारमेंट्स की फैक्ट्री में आग लग गई थी। मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। सेक्टर 3 के बी ब्लाक स्थित गारमेंटस फैक्ट्री लॉकडाउन के दौरान बंद थी व सोमवार से संचालित होने की संभावना थी। फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ