ग्रेटर नोएडा के सैक्टर डेल्टा सेकेंड में भी मना छठवां विश्व योग दिवस
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : दिनांक 21-06-2020 को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर में 6 वें विश्वयोगा दिवस पर सेक्टर के आई ब्लाक में सुबह 7 बजें विरेंद्र शर्मा द्वारा योगा कराया गया। व्ययायम के फ़ायदो के बारे में बताया सभी को योगा दिवस कि बधाइयाँ दी व आर.डब्लू.ए. डेल्टा-2 के मनीष भाटी बी.डी.सी(उपाध्यक्ष) ने विस्तार से बताया हमारे बड़े बुज़ुर्ग बहुत मेहनत करते थे अच्छा खाना खाते थे खेतों में काम करते थे बहुत बलवान शरीर रहते हुए कुशतिया,कबड्डी,खो खो भागदौड़ वाले खेल खेलते थे आजकल जेसे शरीर को खाने कि आवश्यकता होती है वेसे हि व्यायाम कि भी योग से बना योगा जो बनाता हैँ हमको स्वस्थ, और निरोगी ! योगा हमें उन सारी सकारात्मक ऊर्जाओं से जोड़े रखता हैं ! और हमारी नकारात्मक सोच को परिवर्तन करता हैं जिससे हमारा मन -मस्तिष्क शांत और संयमित रहता हैं इसलिये हम निरोगी, अच्छा और खुश महसूस करते हैं ! योगा कोई रासायनिक प्रयोगशाला में बनायीं गयी औषधि या कीमो थेरपी नहीं हैं जिसको करने से पहले हमें विचार करना या परामर्श की भी कोई जरुरत पड़े ! इसे करने के लिए सिर्फ और सिर्फ मन को एकाग्र करने की जरुरत होती हैं ! योगा आज हम स्वामी कर्मबीर व बाबा रामदेव या अन्य टीवी चैनेलो पर देखकर सीखते या योग गुरु द्वारा सीखते हैं और दूसरों को कैंप या अन्य लेख अभिलेख के द्वारा जानकारी देते और लेते हैं !जबकी अगर आप अपने बचपन की मालिश को अपनी माँ से साजा करें तो उन्होंने अपने मजबूत हाथों से आपके कोमल शरीर को हर प्रकार के योग से मजबूत बनाया जिसे अगर आप अपने जीवन में नियमित जारी रखे (योग -अभ्यास) के द्वारा तो आप मजबूत, स्वस्थ और निरोगी बने रह सकते हैं ! यहीं योगा का मूल्य उदेश्य हैं बिना किसी केमिकल या मेडिसिन से अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाये ! खुली हवा में जिए और लोगों को योगा का महत्वा समझाया और दूसरों को भी अवश्य बताये ! मोके पर दीपक भाटी,संजय राय, सर्वेश कुमार, शिवकुमार, नरेंद्र भारद्वाज,परी भाटी,दीपिका, नितिन,अधित्य भाटी,निखिल,तुषार,मेनका, आदी उपस्थित रहै।
0 टिप्पणियाँ