फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में तो आप सो सकते है उसे नेता बंद करें आज देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से जनता का सवाल_है कि हर दल ग्रामीणों व किसानों की हालत सुधारने का दावा करते रहे है और आज भी करते है । देश मे कॉरपोरेट की हालत बदली,बिल्डर की हालत बदली,नेता की हालत बदली,नोकरशाहो की हालत बदली वो भी तब जब नोकरशाहो को सरकार द्वारा निर्धारित तनख्वाह मिलती है । मगर अफ़सोस ग्रामीण और किसानों की हालत सुधरने के बजाय दिन प्रतिदिन खराब ही होती रही है, लेकिन किसानों के नाम पर नेता बहुत बने,संसद में और विधानसभाओ में भी पहुँचे, राज्यसभा भी पहुँचे मगर किसान और ग्रामीण और पिछड़े क्यो इसका जबाब कोई देने की हिम्मत जुटा सकता है वो भी ईमानदारी से तो जनता को जरूर दे ।रही श्रमिको की बात ये भी सभी ग्रामीण वासी है उनकी क्या हालत है आज पूरी दुनिया देख रही है बताने की आवश्यकता नही है । मेरा सवाल देश की 90 % से ज्यादा आबादी की तरफ से सभी राजनीतिक पार्टियों से है,उनके नेताओ से,कॉरपोरेट से,बिल्डरों से,नोकरशाहो से और मीडिया में बड़ी बड़ी बहस करने वाले तथाकथित किसानों,श्रमिको और ग्रामीणों के हमदर्दों से है वरना ग्रामीणो,किसानो, श्रमिको के जज्बातों से खेलना बन्द करो ?
0 टिप्पणियाँ