-->

गांव देहरा के मुख्य नाले में अधिक गंदगी होने से ग्रामीणों में कोरोना वायरस का डर।

फ्यूचर लाइन टाईम्स..धौलाना संवादाता अंकित गौतम.. . 


धौलाना। देश पहले ही कोरोना वायरस से जूझ रहा है प्रधानमंत्री सहित प्रदेश की सरकारी संगठन एनजीओ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में लगी हुई है। लेकिन देहरा गांव सहित धौलाना क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में भी गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। कई जगहों पर खुली नालियां व नाले खुले पड़े हुए हैं। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी लोगों के घरों के सामने एकत्रित हो जाता है। इस कारण लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं जिससे क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है। दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से डरी हुई है। और लोग साफ-सफाई रखकर स्वस्थ रहना चाहते हैं। वहीं नालियों से निकली गंदगी गांवो के नालो में गिरकर पुरी तरह अट जाता है जिससे गांव में बदबू फैल रही है। 


आपको बता दे कि गांव देहरा में यहां समस्या कई महीनों से जस की तस बनी हुई है। गांव देहरा के मिचियान मौहल्ला, भद्ररान मोह0, पिरचोरियान मोहल्ला सहित पुरे गांव का पानी व गंदगी गांव के मुख्य नाले में आकर गिरती है। जिससे नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाले में गंदगी के साथ-साथ कीड़े मकोड़े बिजबिजाते दिख रहे हैं । जिससे ग्रामीणों को को गंदगी के कारण कोराना वायरस फैलने का डर सता रहा है। वही देहरा गांव के लोगों को गंदगी में जीवन जीने को मजबूर कर रहा है।


गांव देहरा के नाले में फैली भारी गंदगी को लेकर साफ सफाई नहीं कराने में कोई रुचि-समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अफजाल चैधरी ने बताया कि गांव देहरा में सभ्यता के विकास का बहुत ही विद्रूप और घिनौना चेहरा साबित हो रहा है। ऐसा वर्षों से होता आ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गांव में फैला रही गंदगी को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत व प्रशासन गंभीर नहीं है। गंदगी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं गांव में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह नालियों के किनारे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गांव देहरा में साफ सफाई व्यवस्था चैपट पड़ी है जिससे जगह-जगह गंदगी व कीचड़ के ढेर लगने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारी फैलने की आशंका है।1.कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देहरा में फैल रही गंदगी को लेकर .स्थानीय ग्राम पंचायत व प्रशासन गंभीर नहीं।


2. गंदगी होने से लोगों में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा मंडराने की आशंका।


3.नाले में गांव के सभी मोहल्ले की नालियों से आती है गंदगी, ग्रामीणवासी परेशान।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ