-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : लोनी में कोरोना के मामले बढ रहे हैं। सोमवार को मैन बाजार के एक दुकानदार की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जबकि चार दिन पूर्व कोरोना की पुष्टि होने के बाद आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के परिजन संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा एक न्यूज चैनल में काम करने वाले युवक सहित दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लोनी में कोरोना के मामले बढने से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है लोनी के मैन बाजार के एक 61 वर्षीय दुकानदार को बीपी एवं शुगर बढने पर 26 मई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि उसके पत्नी, बेटे व चार वर्षीय पौत्र को भी बुखार है। सभी को मंडोला विहार में क्वारंटाइन किया गया हैं रविवार को लोनी की शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले एक न्यूज चैनल के नोएडा ऑफिस में कार्यरत 28 वर्षीय युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि बेहटा गांव में अपने चाचा के पास रहने वाला एक युवक 23 मई को सहारनपुर गया था। वहां तबीयत खराब होने पर उसकी जांच कराई गई थी। 29 मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह सहारनपुर के ही अस्पताल में भर्ती है।लोनी का गलत पता देकर कराई जांच, कोरोना की पुष्टि हुई खजूरी दिल्ली में रहने वाले एक 49 वर्षीय व्यक्ति ने लोनी की रामपार्क कॉलोनी का पता देकर चार दिन पूर्व गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल से कोरोना की जांच कराने के सेम्पल दिया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रामपार्क कॉलोनी पहुंची तो पता चला कि वह 10 वर्ष पूर्व ही अपना मकान बेचकर जा चुका है। सोमवार को पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वह खजूरी दिल्ली में रह रहा है। पुलिस ने उसे खजूरी थाने में सूचना देकर दिल्ली के ही किसी हास्पिटल में ही भर्ती होने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ