-->

गाजियाबाद के होनहार बेटे अरुण भाटी ने की पंजाबी गाने की शुरुआत चाहत प्रधान ने दी बधाई

गाजियाबाद के राजपुर गांव के गुर्जर समाज के होनहार अरुण भाटी ने की पंजाबी गाने की शुरुआत चाहत प्रधान ने दी बधाई



पंकज तोमर


गाजियाबाद :- साहिबाबाद जहां एक तरफ पूरे हिंदुस्तान में पंजाबी व हरियाणवी गानों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और आजकल नई जनरेशन के बच्चे पंजाबी और हरियाणवी गाने सुनना पसंद करते हैं वही गुर्जर समाज के युवा अरुण भाटी ने भी पंजाबी गाने बनाने की शुरुआत कर दी है अरुण भाटी गुर्जर समाज के पहले पंजाबी सिंगर है वही राजपुर निवासी चाहत प्रधान ने भी अरुण भाटी को गाना बनाने व गुर्जर का नाम रोशन करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी चाहत प्रधान ने बताया की अभी यह पंजाबी गाना जो अरुण भाटी ने गाया है यूट्यूब पर ट्रेनिंग मे चल रहा है और महज 2 दिन में ही लगभग 80 k विवर्स आई यूट्यूब गाने की वीडियो पर आए हैं। गुर्जर समाज के सभी मुख्य सितारे जैसे अमित बढ़ाना,मनवीर गुर्जर, अरुण व अमित ग्रुप का भी पूरा सहयोग मिल रहा है वही गाजियाबाद के राजपुर गांव एवं आस-पास के गांव में खुशी का माहौल है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ