फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : कुछ अन्य इलाकों में भी स्थिति खराब नजर नहीं आ रही है। विजयनगर का नजारा देखिए। यहां पर भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काम चलने की वजह से नाले का निर्माण रुका हुआ है। और हालात यह है कि लोग गंदे पानी में जीवन यापन कर रहे हैं।
यह नजारा राजेंद्र नगर में राम मनोहर लोहिया पार्क के पास का है। जहां पर नालों की सफाई नहीं हुई है। ऐसे में गाजियाबाद के नगर आयुक्त का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य डिपार्टमेंट की कमियों की वजह से अभी मानसून के लिए तैयार नहीं हो पाए हैं। कुछ निचले इलाकों में तो समस्या लगातार बनी हुई है।इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। वही साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रोड पर ही जलभराव हो गया है।
0 टिप्पणियाँ