-->

एनटीपीसी दादरी प्रेरणा समिति द्वारा 17 किव्ंटल खाद्य सामग्री जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन को सौपी गई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801गौतमबुधनगर ..कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए संकट की इस घड़ी में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने हमेशा ही ज़िला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की मदद की है।इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी एनटीपीसी दादरी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अन्तर्गत प्रेरणा समिति के माध्यम से कोविड-19 से प्रभावित जरुरतमंद लोगों में वितरण हेतु 17 किव्ंटल खाद्य सामग्री चावल, दाल, आटा, सरसों का तेल, नमक एवं हल्दी जिला प्रशासन को सौपी गई। खाद्य सामग्री समूह महाप्रबंधक दादरी सी. शिवकुमार द्वारा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत को सौंपी गई जिन्हें कोविड-19 महामारी से प्रभावित जरुरत मंदों को जिला प्रशासन द्वारा वितरित किया जायेगा। खाद्य सामग्री के ट्रक को समूह महाप्रबंधक दादरी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रेरणा समिति के अध्यक्ष अपर महाप्रबंधक पीएंडएस आर के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, सचिव प्रेरणा समिति एवं वरिष्ठ प्रबंधक मा.संसा. श्वेता, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल एवं अधिकारी सीएसआर डी सी सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रेरणा समिति, एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों द्वारा गठित एक एनजीओ संस्था है! जो कि एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्रों सहित अन्य सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से जुड़ी है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ