फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
गौतम बुध नगर .देश भर में लागू लॉक डाउन के दिशा निर्देशों के अनुपालन के चलते एनटीपीसी दादरी मेंअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक दादरी सी. शिवकुमार ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कर्मचारियों और उनके परिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अपनाने का आग्रह किया।समूह महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचाव करने में इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए योग हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। अपने संदेश में समूह महाप्रबंधक ने लोगों से सोशल डिस्टेनसिंग,मास्क लगाना और हाथ धोने की आवश्यकता पर भी बल दिया।इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. राजकुमार आर्य ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑफिस तथा कार्य स्थलों पर योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर विभिन्न रोगों में उनके लाभ पर प्रकाश डाला।कर्मचारियों और उनके परिवार जन ने ऑनलाइन जुड़कर घर पर रहकर ही योगाभ्यास किया।डॉ.आर्य ने ऑनलाइन जुड़े कर्मचारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव करने हेतु शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिजिटल प्लेटफॉर्म माइक्रो सॉफ्ट टीम के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन और समन्वय में उप महाप्रबंधक मा.संसा.मानव बंधु का बहुमूल्य योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ