-->

एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक अपूर्ब कुमार दास सेवानिवृत्त हुए।

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ 8171486801    गौतम बुध नगर ..एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक अपूर्ब कुमार दास का सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन 30 मई,2020 को प्रशासनिक भवन स्थित सेमीनार हॉल में किया गया।अपूर्ब कुमार दास 31 मई,2020 को एनटीपीसी की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।चूंकि 31 मई रविवार का दिन होने के कारण 30 मई को उनका अभिनंदन किया गया।अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदीप्ता दास भी उपस्थित थीं।इस अवसर पर अपूर्ब कुमार दास और दास द्वारा पौधरोपण भी किया गया।कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सीमित संख्या में आमंत्रित किया गया और शारीरिक दूरी,मास्क पहनने व हाथों को सेनिटाइज करने का अनुपालन भी किया गया।कार्यक्रम में महाप्रबंधक (गैस) पी के उपाध्याय ने अपूर्ब कुमार दास और प्रदीप्ता दास को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में महाप्रबंधक(कोल्) देबाशीष दास,महाप्रबंधक प्रचालन सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक मेन्टी. जयंत भट्टाचार्य,सीएमओ डॉ.ए जी रिज़बूड ,अपर महाप्रबंधक मा.संसा.  विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।सभी उपस्थित वक्ताओं ने विद्युत स्टेशन प्रमुख के रूप में अपूर्ब कुमार दास की कुशल कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपूर्ब कुमार दास के कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों को फोटो प्रदर्शन के माध्यम से दर्शाया गया। कोविड -19 के निर्देशानुसार वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों के लिए एनटीपीसी दादरी के आई टी विभाग द्वारा माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।इस अवसर पर अपूर्ब कुमार दास ने अपने अनुभव उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ साझा करते हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यकारी निदेशक ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा की अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर नई सोच के नई तकनीक विकसित करें जिससे आगे आने वाले समय में एनटीपीसी दादरी सफलता के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां प्राप्त करे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ