ब्यूरो चीफ मनोज तोमर
गौतम बुध नगर .कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत एनटीपीसी दादरी द्वारा स्थानीय सब्जी और फल विक्रेताओं को मास्क बाँटकर इस महामारी से लड़ने और बचाव उपायों के बारे में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा प्लांट गेट नंबर 1 के पास सब्जी एवं फल विक्रेताओं सहित अन्य दुकानदारों को कोविड -19 संक्रमण से बचाव उपायों के बारे में जागरूक कर प्रत्येक विक्रेता और दुकानदार को दो दो खादी मास्क वितरित किये गए। इस अभियान में अपर महाप्रबंधक टाउनशिप प्रशासन रंजन भाटिया,वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल ,अधिकारी सीएसआर डीसी सैनी ने दुकानदारों को कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग, आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग और अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में जानकारी दी और मास्क बांटे। कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों को जागरुक करने के उद्देश्य से कोविड-19 के बचाव उपायों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।
0 टिप्पणियाँ