गौतम बुध नगर. .देहरादून विश्वविद्यालय के कुलपति/ कुलाधिपति एवं कुलसचिव ने सेमिनार गौषठी में प्रतिभागियो का स्वागत किया सेमिनार की अध्यक्षता ईकफाई विश्वविद्यालय देहरादून के कुलाधिपति ने की कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वान योग्य प्रोफेसरो एवं छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ईकफाई विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ मीनाभंडारी ने जो शिक्षक समाज के लिए वरदान साबित हो रही हैं प्रो डॉ मीना भंडारी पूर्व में नौएडा अंतर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में महान शिक्षिका एवं आयरन लेडी के नाम से आज भी नौएडा अंतर राष्ट्रीय विश्वविद्यालयके शिक्षक एवं छात्र/ छात्राएँ अपनी पूर्व विभागाध्यक्ष/ स्कूल आफ एजूकेशन की शिक्षा निदेशक नौएडा अंतर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रो डॉ मीना भंडारी पर गर्व कर रहा है वर्तमान विभागाध्यक्ष ईकफाई विश्वविद्यालय देहरादून में कार्यरत शिक्षिका को बेहतर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेहतर शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है जनपद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर लोकसभा प्रो विनोद नागर ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रो डॉ मीना भंडारी जैसी उच्च कोटि की विद्वान योग्य जिम्मेदार शिक्षिका आगे आएँगी तभी समाज ओर देश महान बनेगा शिक्षक ही समाज का उननायक होता है आज सम्पूर्ण भारत वर्ष प्रो डॉ मीना भंडारी पर गर्व कर रहा है
0 टिप्पणियाँ