दिल्ली के नागरिक बडी व्यवस्था के बाद भी बेसहारा है : रघुराज सिंह
फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्ली : काग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति ,उपराष्टपति ,प्रधानमंत्री , चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट,गृहमन्त्री ,शहरी विकासमंत्री , लेफ्टिनेंट गवर्नर ,मुख्यमंत्री , दिल्ली सरकार के चीफ सेकेट्री, भारत सरकार के केबिनेट सचिव, ,गृहसचिव ,भारत सरकार की पूरी केबिनेट, एन डी एम सी, नगर निगम, दिल्ली की सरकार और भी बहुत है जो किसी ना किसी रूप में दिल्ली की सत्ता में भागीदार है । दिल्ली में नोकरशाहो के तबादले भी भारत सरकार ही करती है । इतने सारे लोग,इतने सारे विभाग फिर भी दिल्ली वासियो की जुम्मेवारी किसी की नही । सब एक दूसरे के सर पर ठीकरा फोड़ते रहते है । स्वास्थ्यमंत्री डॉ और हस्पतालों को निदेश देने वाले गृहमन्त्री वाह क्या बात है कितने अच्छे दिन है दिल्ली के । दिल्ली के लोग किसके है और दिल्ली के लोगो के लिये शासन किसका है दिल्ली वासी खुद ही तय करें कि दिल्ली की जनता किसके संरक्षण में है, भविष्य में जानकारी कर तभी वोट करे । वैसे एक बड़ी मजेदार बात है कहनी तो नही चाहिये मगर क्या करूँ आदत से मजबूर हूँ सच कहें बगैर रहा नही जाता ।नेहरू जी,इंदिरा जी,राजीव जी को भाजपा अपने स्वार्थ में जिंदा रखे हुऐ है और मोदी जी को जिंदा करने में कॉंग्रेस भी कोई कोर कसर नही छोड़ रही है । आजकल सब कुछ नहेरु जी शरू होता है मोदी जी से घूमकर फिर नहेरु जी पर आकर अटक जाता है ,लद्दाख में जो कुछ हुआ वो दिल्ली की नाकामी का नतीजा है मगर देखो टीवी डिबेट में सब नहेरु जी पर आकर ही रुकते है । इसलिये भाजपा बगैर नहेरु जी के तो चल ही नही सकती । आजकल कर्म किसी के ठीक नही बल्कि एक दूसरे के कुकर्मो से एक दूसरे को सत्ता मिलती है । कितनी मजेदार बात है । जब तक जनता भी बे पेंदी के लोटे की तरह लुढ़कती रहेगी तब तक ऐसे ही अच्छे दिन आते रहेंगे । कभी कोई शंघाई बनायेगा कभी कोई क्योटो बनायेगा । कर्म करो,सच का सामना करना सीखो और खड़े जो जाओ नही तो देश और आपकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खत्म ! कमोबेस देश का भी यही हाल है । जागो और जगाओ जनता जनार्दन जी !
0 टिप्पणियाँ