-->

दादरी विधायक तेजपाल नागर का ग्रामीणवासियों ने किया आभार व्यक्त

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : गाँव दुजाना के जुल्लू प्रजापति के पुत्र दिनेश एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। कुछ दिन पहले पड़ोसी जिले की पुलिस ने दिनेश को एक फर्जी ऑनलाइन रुपये की ठगी के मामले मे गिरफ्तार किया व साइबर क्राइम की क ई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कहकर छोड़ने के लिए 1 लाख 85 हजार रुपये की मांग की। जुल्लू प्रजापति की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद भी उसने जैसे तैसे रुपये की व्यवस्था की व पुलिस को रुपये दिए।


उक्त प्रकरण की सूचना मास्टर मौजीराम को प्राप्त होने पर उनके स्तर से सम्बंधित कोतवाल से सम्पर्क किया गया व गरीब व्यक्ति पर झूठा व फर्जी मुकद्दमा दर्ज कर उसकी एवज में रुपये ऐंठने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की व जिले के जन-प्रतिनिधियों स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर,जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द सिंह व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर को उक्त प्रकरण के विषय मे अवगत कराया। जन-प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद सम्बंधित कोतवाल ने गलती मानते हुए 1 लाख 85 हजार रुपये वापस कर दिए जिनको आज शाम दादरी विधायक तेजपाल नागर ने स्वयं दुजाना गाँव पहुँचकर गाँव के लोगो के बीच में यह धन राशि जुल्लू प्रजापति को सौप दी।इस अवसर उपस्थित पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मसिंह बाबू ,मेजर रूप सिंह जी,मास्टर मौजीराम नागर,पवन नागर बबली,हरेन्द्र मैनेजर,वीर सिंह नागर,ऋषिराज एड.,प्रेमसिंह सूबेदार,हुकुमसिंह महाशय,रविन्द्र शर्मा,हन्तलाल शर्मा,चतरू ठेकेदार,डॉ पदम,जगतसिंह नागर,गेल्हा सिंह,अशोक नागर,जयप्रकाश प्रजापति लोगो ने जनप्रतिनिधियों का व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर का विशेष धन्यवाद किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ