फ्यूचर लाइन टाईम्स
मक्का की फसल सूखकर बर्बादी की कगार पर है।
अमांपुर : अमांपुर कस्बे के सहावर रोड पर स्थित बनूपुरा व हरथरा गांव को जाने वाले मार्ग पर स्थित बम्बी एक माह से पानी न आने से तैयार खड़ी मक्का की फसल सूखकर बर्बादी की कगार पर है। किसान जल्द से जल्द खेतों में धान की रोपाई का कार्य कर फुरसत लेना चाहते है। लेकिन धान की फसल प्रभावित हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ बंबी, नहर व तालाबों के सूखने से किसानों एवं पशु पक्षियों को पानी की समस्या शुरू हो गयी है। महीनों से पानी न आने से फसलों की सिंचाई की समस्या हो गई है। जिसको लेकर किसान परेशान व आक्रोशित हैं। पिछले दिनों बरसात होने से खेत में नमी के कारण किसान जल्द से जल्द खेतों में धान की रोपाई का कार्य कर फुरसत लेना चाहते हैं। लेकिन उनकी मंशा पर संबंधित विभाग के अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। किसान इलियास का कहना है कि बम्बी में पानी न आने के कारण 5 बीघा मक्का की फसल सूख रही है। और फसल में कीड़े भी लग रहे है। किसान जयप्रकाश पांडेय का कहना है कि एक दो दिन में पानी न आया तो लाखों रूपये का नुकसान हो जाएगा। किसान पंपिंग सेट लगाकर फसल में पानी लगा रहे है। किसान शेलेन्द्र, राजकुमार पांडेय, जयप्रकाश, सत्यप्रकाश, रामदत्त, प्रेमचंद, उदयवीर, आदि ने जिलाधिकारी महोदय से बनूपुरा बंबी में पानी छोड़े जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ