फ्यूचर लाइन टाईम्स..
नोयडा सेक्टर 62 बैंक ऑफ़ इंडिया में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गयाकि गाज़ियाबाद अंचल ने ग्राहकों और उधमियों को कोविड-19 के संकट में राहत देने वाली बैक ऑफ इंडिया की योजनाओं की जानकारी देने हेतू, आज समस्त मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता किया ।
बैंक इंडिया, गाजियाबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक, विवेकानंद दूबे तथा आंचलिक ऋण अधिकारी आशीष झा, एस. एम. ई ऋण अधिकारी आनन्द प्रकाश ने कोविड 19 महामारी के समय ग्राहकों को और भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लॉंच की गई नई 5 स्कीमों के बारे में जानकारी दी । मीडिया कर्मियों को ये बताया गया कि अब तक कोविड 19 से राहत पहुंचाने के लिए बैंक के आपातकालीन ऋण योजना के अन्तर्गत, अंचल ने अब तक 3303 खाते खोले हैं और 59.85 करोड़ का ऋण दिया है।सामान्य परिचालन विभाग के अधिकारी सुमन कुमार ने मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता किया।आंचलिक प्रबन्धक दूबे ने “कोविड 19 आपातकालीन सहायता स्कीम” की जानकारी दी,जिसके तहत उधारकर्ता को उसके द्वारा टर्म लोन की मंजूर धनराशि का 10 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सस्ती दर पर प्रदान किया जा रहा है ।
दूसरी स्कीम “स्टार गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन” के तहत कारोबारी संस्थाओं / एमएसएमई / पीएमएमवाई उधारकर्ता को 29 फरवरी 2020 के अनुरूप बकाया धनराशि का 20 प्रतिशत ऋण प्रदान किया जा रहा ताकि वे कोरोना महामारी संकट के समय भी अपना कारोबार निर्बाधरूप से चल सके, जिसमे कारोबारी को एक वर्ष ईएमआई के भुगतान की आवश्यकता नही है । इस स्कीम के तहत बैंक के गाजियाबाद अंचल ने 2011 ग्राहकों को 37 करोड़ 32 लाख रूपये के ऋण का वितरण किया है। जो बैंक ऑफ इंडिया के कुल 55 अंचलों में सर्वाधिक है ।और तीसरी स्कीम “कोविड 19 पेंशन ऋण स्कीम” के तहत सभी पेंशन धारकों को उनकी पेंशन का 10 गुना ऋण देने की पेशकश की गई है । चौथी स्कीम “किसान तत्काल स्कीम” है जिसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इस आपातकाल के लिए रु 50,000/- तक का अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ।पाँचवी स्कीम “कोविड 19-कोविड पर्सनल लोन” के तहत वेतन भोगियों तथा वर्तमान में बैंक के गृह ऋण एवं पर्सनल लोन धारकों को सस्ते ब्याज पर तीन महीने के वेतन के बराबर ऋण देने का प्रावधान है । लोगो के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए और बैंक के सी.एस.आर. पाॅलिसी के अन्तर्गत, गाजियाबाद अंचल ने कोविड 19 में प्रभावित, गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्री के 200 पैकेट बाटें है और दो सौ पी.पी.ई. किट और सैनेटाइजर डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को प्रदान किया है। पत्रकारों की कोविड 19 में अहम भूमिका और उनके द्वारा बेहतरीन काम को पहचानते हुए, सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया और उन्हें पी.पी.ई. किट दिया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों तथा मीडिया कर्मियों द्वारा “सोशल डिस्टेन्सिंग” तथा सरकार द्वारा जारी सवास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन किया गया ।
0 टिप्पणियाँ