फ्यूचर लाइन टाईम्स
बादलपुर में भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सैकड़ों पेड़, मास्क, गलबस एवं सैनिटाइज का किया वितरण:
ब्यूरो चीफ -मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर . दादरी विधायक तेजपाल नागर ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री का कार्यकाल बहुत ही अच्छी तरीके से व्यतीत हुआ है एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उन्हें लंबी उम्र की प्राप्ति हो और कोरोना वायरस पर वार्ता करते हुए बताया कि करोना वायरस महामारी पूरे विश्व में विकराल रूप धारण किया है जिसका बचना केवल सावधानी एवं घर पर रहकर ही सामना किया जा सकता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधान महेंद्र सिंह के निवास पर उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि सामाजिक दूरी, मास्क ,सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर सैकड़ों पेड़ लगवाई गई तथा सभी से पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गई। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 50 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।दादरी विधायक तेजपाल नागर ने लोगों से सामाजिक दूरी मास्क एवं एक स्थान पर अधिक इकट्ठे होकर सामाजिक कार्य न करने की अपील की तथा सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकार बंधुओं एवं रसोई संचालकों को पौधा भेंट कर पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई गई।
जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने इस मौके पर कहा समस्त जिला कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है तथा हर बूथ पर मास्क सैनिटाइजर व पेड़ों का वितरण किया जा रहा है ।बादलपुर में आयोजक टीम को बधाई दी तथा सबका सम्मान भी किया।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास तथा भाजपा के प्रवीण नागर ने बताया कि लगभग 2 महीने चली रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए एक वक्त का खाना उपलब्ध कराने वाली समस्त टीम को पटका एवं उम्मीद संस्था ने मानव सेवा सम्मान पत्र देकर सभी का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाया भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र प्रधान ने बताया कि प्रकार इस महामारी में योगी सरकार ने जरूरतमंद एवं आम जनता का प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग किया है उसके लिए वास्तव में उत्तर प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है संजीव मुकदम प्रवीण एवं आनंद भगत ने बताया कि यदि कोरोना जैसी महामारी ओं से बचना है तो मानव जाति को पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना ही पड़ेगा इस मौकेपर जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव ,जिला उपाध्यक्ष बबली नागर, प्रमोद कुमार भाटी, सतीश बीडीसी, सुनील समाजसेवी, राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता नागर, प्रोफेसर जोगिंदर, अजय पाल नागर, बिजेंदर शाह जी , प्रधान जसवंत, डॉक्टर सतीश ,जयपाल बाबूजी, जगदीश नंबरदार ,आलोक नागर, प्रवीण भारतीय,अजीत प्रधान, प्रमोद नागर,अमित नागर, श्याम नागर, बबली नागर परमानंद कौशिक, रविंद्र नागर,योगेंद्र प्रधान एवं समस्त क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ