-->

बादलपुर गांव में प्रथम चरण में बाटे मास्क, गलबस व सैनिटाइजर: महेंद्र सिंह नागर

 फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801


 


गौतम बुध नगर. .समस्त भारत में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलने के बावजूद मोदी जी के दूसरी पारी की प्रथम वर्षगांठ पर बादलपुर गांव में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री के व वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारियों के आशीर्वाद से मास्क ,गलबस व सैनिटाइजर बांटे गए ।इस मौके पर भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया कि कोरोना के चलते हुए समस्त गांव में मास्क, गलबस व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। यह आज प्रथम चरण है दूसरे तीसरे व चौथे चरण में आगामी तिथियों में भी बांटे जाएंगे इन सब को बांटने का एक ही उद्देश्य है गांव में सभी लोगों को जागरूक किया जाए तथा इस महामारी बीमारी के विषय में भी सब को जागरूक किया जा सके। प्रथम चरण में ग्राम प्रधान जो कि प्रथम नागरिक ग्राम का होता है उसी से शुभारंभ किया गया तथा हरिजनोंके मौहल्ला में व बाल्मीकि के मोहल्ले में प्रथम चरण में मास्को व सैनिटाइजर व गलबसो का वितरण किया गया इन सब का वितरण पाकर ग्रामीणों में काफी खुशी महसूस की गई तथा कोरोना से बचने के लिए हमने दिशानिर्देश भी लोगों को दिए ।यह कार्यक्रम निशुल्क किया गया है तथा आने वाले समय में और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


इससे पहले एक महीना गरीब व असहाय लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी कर चुके हैं इस मौके पर हमारे साथ भाजपा के सेक्टर प्रभारी आनंद भगत जी, मंडल महामंत्री प्रवीण नागर, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, राजकुमार रूपबास , धर्मेंद्र प्रधान, अरविंद प्रधान, अमित नागर, सचिन नागर, डॉ विक्रम सिंह ,दीपक नय्यर, तिलक बाल्मीकि ,किशोर बाल्मीकि ,धर्मेंद्र प्रधान अरविंद प्रधान आदि ग्रामीण के लोग सम्मिलित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ