फ्यूचर लाइन टाईम्स.
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर..में गत शुक्रवार को अस्पतालों के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण हुई गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत से क्षुब्ध सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने इस हृदयविदारक घटना के दोषी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कारवाई किये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह को माननीय जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान संस्था की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अर्चना गौतम ने कहा कि एक गर्भवती महिला इलाज के जनपद के आठ अस्पतालों मे 13 घन्टे तक घूमती रहती है और अस्पतालों द्वारा उसका इलाज ना किये जाने के कारण गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे ने दम तोड़ दिया।अस्पतालों के इस गैरजिम्मेदार रवैये ने बेहद असंवेदनशीलता का परिचय दिया है जो अक्ष्मय है। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा दिये गये ज्ञापन में माननीय जिलाधिकारी महोदय से दोषी अस्पतालों पर सख्त कारवाई करने और पीडित परिवार हरसंभव आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की गयी है साथ ही उन्होने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में लिपापोती करने की कोशिश की गयी तो संस्था आन्दोलन को मजबुर होगी। ज्ञापन के दोरान महासचिव अनिल भाटी और रणवीर चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे।
0 टिप्पणियाँ