फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : अन्नपूर्णा सेवा समिति चोटपुर बहलोलपुर थाना फेस थर्ड एरिया में अन्नपूर्णा रसोई का अनपूर्णा भोजन सेवा समिति द्वारा किया गया समापन, जो की 65 दिनों तक लगातार 1200-1500 परिवारों में भोजन वितरण करती आई। इस समिति के अध्यक्ष मनोज उपाध्यय , कोषाध्यक्ष संजीव चौहान भाई, मुक्ता प्रधान, सत्य प्रधान , व्यस्था प्रमुख गुड्डू यादव भैया, अच्छे मिया भाई , डॉक्टर आलोक, B S चौहान , अजय चौरसिया , समिति के सभी सदस्य गण और इस अनपूर्णा भोजन सेवा का पूर्ण जिम्मेदारी का कार्यभार संभाला बहलोलपुर चौकी प्रभारी वरुण पँवार जी ने जिन्होंने स्वयं लाखो रुपया लगाकर व लाखो रुपया अपने रिश्तेदारों व अन्य जनपदों में रहने वाले दोस्तो से सहयोग लेकर लगाकर इस रसोई में लगातार भोजन तैयार करवा कर गरीब असहाय भूखे लोगो तक पहुँचवाया, यह रसोई नोयडा में ही नही बल्कि आसपास के कई जनपदों में प्रसिद्ध हुई, इस रसोई की खाशियत यह थी कि इस रसोई से जिस गरीब के यहाँ खाना पहुँचा उसे यह जानकारी अंत तक नही हुई कि खाना कौन दे रहा है कहाँ से आ रहा है व कभी कोई भी छायाचित्र किसी भी व्यक्ति का नही लिया गया, इस रसोई की माध्यम से कई बार इन 65 दिनों में खीर, हलवा पूड़ी व मटर पनीर की सब्जी तक भी वितरित कराई गई। समापन समारोह में अलग अलग समय पर कुछ गणमान्य उपस्थित हुवे , गणमान्य व स्थानीय लोगो द्वारा फूलों की वर्षा कर चौकी प्रभारी बहलोलपुर वरुण पँवार का सम्मन किया गया, वही टीम के सभी सदस्यों व वॉलिंटर को प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया। इस अदभुत कार्य को देखकर जनपद के कोने कोने से आये सम्मानित व्यक्तियो ने पुलिस का व स्थानीय लोगो का बार बार धन्यवाद किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में अनिल भैया जी विधायक प्रतिनिधि, संजय बाली जी सांसद प्रतिनिधि, जिले के महामंत्री गणेश जाटव जी, मंत्री प्रमोद बहल , जिला संयोजक राम भाई, मंडल अध्यक्ष बबलू यादव जी, और महामंत्री और सभी उपाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा रसोई में आआये सहयोग व खर्च को सार्वजनिक किया गया ताकि कभी किसी के मन मे कोई शंका न रहे ऐसा करते ही चारो तरफ से समिति के संचालको की जय जयकार होने लगी।
0 टिप्पणियाँ