-->

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि०ने बहादुर पुलिसकर्मी को सम्मानित किया

 मेरठ ..आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि.के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ऋषिपाल सिंह परमार  के निर्देशानुसार जिला गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने पंजाब की एकता देशवाल लव जिहाद जघन्य हत्याकांड को उजागर करने और उसके दोषी शकिब उर्फ अमन का एनकाउंटर करने वाली थाना दौराला जिला मेरठ की साहसिक पुलिस टीम को सम्मानित किया। इस प्रकरण को उजागर करने वाली टीम में शामिल निर्भीक और निडर पुलिसक्षेत्राधिकारी  जितेंद्र कुमार  के नेतृत्व में ,थानाध्यक्ष जनक सिंह चौहान ,वरिष्ठ उप पुलिस निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह, उप निरीक्षक  धर्मेंद्र कुमार श्योराना, उप निरीक्षक  राजकुमार , और आरक्षी  सुधीर कुमार, शामिल रहे सभी पुलिसकर्मियों कोअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि० की तरफ महासभा के उत्तर प्रदेश महामंत्री सतेंद्र शिशौदिया, प्रदेश महासचिव सतपाल बजरंगी जिला प्रभारी बीनू राणा,धूम दादरी नगर अध्यक्ष योगेश राजपूत,ने संगठन का सम्मान पत्र देकर सभी अधिकारियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी ।एकता देशवाल पंजाब प्रांत की एक मध्यमवर्गीय परिवार की भोली भाली और मासूम लड़की थी। जिसे शाकिब नाम के मुसलमान लड़के ने लव जिहाद के चलते अपना हिंदू नाम अमन रखकर उसे अपनी बातों में बहला फुसलाकर कर शादी करके अपने गांव लोइयां में अपने घर पर ले आया। उसके घर आकर जब एकता देशवाल को इस बात की जानकारी हुई कि वह अमन नहीं शाकिब है तो उसने उसका कड़ा विरोध किया जिसके चलते पकड़े जाने के डर से शाकिब ने एकता देशवाल की अपने परिवार वालों और दोस्तो के साथ मिलकर अपने गांव लोइयां थाना दौराला में ही गर्दन एवं दोनों हाथ काट कर उसकी हत्या कर शव को ईख के खेत मे गाड़ दिया और सारे सुराग मिटा दिए थे लेकिन गुप्त सूत्रों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिसक्षेत्राधिकारी  जितेंद्र कुमार की सूझबूझ और दूरदर्शिता के चलते उन्होंने और उनकी टीम ने पूरी मेहनत करके इस जघन्य हत्याकांड और लव जिहाद के मामले को सरकार और समाज के सामने उजागर किया।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि०ऐसे बहादुर पुलिस वालों का दिल की गहराइयों से सम्मान करती है और उनको साधुवाद देती है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ