फ्यूचर लाइन टाईम्स
मानव मानव एक समान तभी बचेगा हिन्दुस्तान,पेड़ लगाओ मानव बचाओ
दिल्ली :स्वामी दयानंद सरस्वती डॉ. पाताल नाथ अवधूत राजगुरु राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस है पर्यावरण का मतलब प्रकृति से प्रेम।आज इसी के चलते भूकंप, महासागर में तूफ़ान और नाना प्रकार के महामारी आपस में लड़ाई चोरी,बलात्कार और हर समाज में आत्महत्या सैनिकों का आपस में अपने साथियों को गोली से मार देना डर से आत्महत्या कि प्रवृति नेताओ में देश के प्रति उदासी और भोग की कामना परिवारवाद देश की जनता के प्रति उदासीन विचार और अपनी ही उत्थान कि लालच में पूरी व्यवस्था को भोग के कारण आज धरती अपना रौद्र रूप दिखा रही है,हम पृथ्वी पर आए है मानव बनकर परन्तु हम दानवों की तरह आचरण कर रहे है।अतः अभी भी अगर नहीं चेतन्य हुए तो पृथ्वी प्रकृति हमे क्षमा नहीं करेंगे और अर्थ योग धरा का धरा रह जाएगा और आने वाले पीढ़ी अपंग,असमर्थ और नाना प्रकृति के रोगों से ग्रसित होंगे।
अतः माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्य न्यायाधीश और मुख्य तर निर्वाचन आयोग से मेरी प्रार्थना है कि आप लोगो के प्रयास से पूरी मानव सभ्यता बच सकती है।हमारा अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन माननीयों से आग्रह करता है कि एक सांसद १००० पेड़,एक विधायक ५०० पेड़ और एक मुखिया २५० पेड़ लगाए तभी इन लोगो को टिकट दी जाए।आप देखेंगे ५ वर्ष में भारत कहा से कहा पहुंच जाएगा और आने वाला कल भारत का होगा और तब हमें विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
0 टिप्पणियाँ