नोएडा।आज विधायक तेजपाल नागर एवं डा० ललित मोहन ज़ौहरी ,ज़िला होम्योपैथिक चिकित्सा धिकारी ,गौतम बुद्ध नगर की उपस्थिति में आयुष विभाग ने कोविड -19 के रोकथाम के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दादरी सामुदायिक केन्द्र ,कोतवाली दादरी व डा०सुशील शर्मा की क्लिनिक के सामने विधायक महोदय श्री तेजपाल नागर जी की उपस्थिति में करीब 8000 लोगों को आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।विधायक जी ने दादरी एव जिले की जनता को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक इस अौषघि को पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।माननीय विधायक जी ने उ०प्र0 आयुष विभाग व जनपद के होम्योपैथिक विभाग का ह्रदय से आभार व्यक्त किया ।होम्योपैथिक विभाग उनके आशीर्वचन से बहुत अभिभूत हुआ। औषधि वितरण मे डा० हर्षुल गौतम, डा० सुनील गोस्वामी, डा० अवनीश अग्निहोत्री, व दादरी सामुदायिक केन्द्र के कपिल चौधरी उपस्थित रहे । दवा वितरण में दादरी होम्योपैथिक अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा० सुनील गोस्वामी ने अौषघि के सेवन के बारे में उपस्थित जन समुदाय को विस्तार से बताया।डा० सुशील शर्मा का सराहनीय योगदान रहा तथा दवा वितरण में बैकसन होम्योपैथी कालेज का भी योगदान रहा। इसके साथ ही डा०दीप्ति जैन व पवन ने गढी चौखडी में 229,डा० पूनम सिंह व रामभूल ने 504,डा० स्मिता जैन व धनपाल ने सै-135 में 365,डा० शालिनी वर्मा व व्यास मुनी ने सै-40 में 142,डा० नीलिमा व विभा (फ़ार्मा)ने यामाहा विहार में 715,श्री संदीप (फ़ार्म0) ने ज़ेवर में 472,श्री अँकुर कुमार (फ़ार्मा)ने सन वर्ल्डवनालिका सेक्टर 107 में 536 लोगों को दवा वितरित की। कुल लाभान्वित लगभग ग्यारह हज़ार से ज़्यादा रहे।
0 टिप्पणियाँ