फ्यूचर लाइन टाईम्स
पंकज तोमर
गाजियाबाद लोनी : विधायक नंदकिशोर गुर्जर विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने कहा लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा में ही बसा है पुन्यप्राप्ति एवं आत्मसंतुष्टि का भाव, शनिवार को लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों के मदद से गौड़ पब्लिक स्कूल संगम विहार में शुरू किए गए विधायक रसोई से 53 वें दिन भी विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के दिशानिर्देश पर प्रतिदिन हजारों जरूरतमंद लोगों तक 7 विधायक रसोई पहुंच रही है। माननीय जी का कहना है कि लोनी में मजदूरों की संख्या ज्यादा है इसलिए सभी कामों को छोड़कर सभी जरूरतमंदों की मदद भोजन वितरण से हो, 21 हजार राशन कार्ड निर्माण हो या फिर एनजीओ की मदद से सूखे राशन का वितरण किया जाए क्योंकि मौजूदा समय जब हम मंदिर अपने आराध्य के घर नहीं जा पा रहे है तो ऐसे में स्वंय नारायण ही नर रूप में उपस्थित हुए है इसलिए मौजूदा समय में जरुतमंदों की निष्काम एवं निस्वार्थ भाव से की गई सेवा में ही आत्मसंतुष्टि और पुन्यप्राप्ति का भाव छिपा है।
0 टिप्पणियाँ