धौलाना.आरक्षण के चक्कर में देश को मत बांटो।आरक्षण उन्हीं को मिलना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है न की जाति के आधार पर। जाति के नाम पर आरक्षण लेने वालों में आर्थिक मजबूत लोग भी होते है। कमजोर लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं मिल पाता है ..और गरीबी जाति देख कर नही आती हैं..आरक्षण की भी एक सीमा तय होनी चाहिए जिस परिवार में एक बार आरक्षण मिल गया हो फिर उसके बच्चों को नही मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे तो उस परिवार को आरक्षण की मलाई खाने की आदत पड़ जाती है -मोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड उ.प्र. जातिगत आरक्षण मुर्दाबाद
0 टिप्पणियाँ