-->

स्व:राजीव गांधी जैसे वयक्तित्व की देश को आवश्यकता है ! रघुराज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स



धीरेन्द्र अवाना


नोएडा  : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रघुराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  की स्मृतियों को स्मरण करते हुए विचार व्यक्त किये और कहा कि स्व:राजीव गांधी जी को शत् शत् नमन| देश में कंप्यूटर और संचार क्रान्ति के जनक,18 वर्ष के युवाओ को मताधिकार देने वाले,आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व:राजीव गांधीजी का एक और रूप भी है वो है किसानो के लिये एक ऐसा निर्णय किया जो मील का पत्थर साबित हुआ 15% सोलिशियम को बढ़ा कर 30% किया,9%ब्याज को बढ़ा कर 15% किया प्रतिवर्ष|इसके साथ देश में विकास के लिये एक ऐसा कानून भी बनाया एनसीआर एक्ट|जिसे सभी सरकारो ने उनके निधन के बाद डिब्बे में बन्द कर लोगो को गुमराह करके जमीनों को हड़पना शुरू कर दिया?जिसका नतीजा कंक्रीट का जँगल बना कर लोगो को बेतरतीब बगैर पानी,बिजली,शिक्षा और प्रदूषित वातावरण मिला?काश एनसीआर एक्ट का उलंघन नही होता तो शायद आज एनसीआर के साथ साथ देश की तस्वीर कुछ और होती!अब भी सरकारे,ब्यूरोक्रेट,बिल्डर लॉबी को होश आये तो पानी,बिजली,शिक्षा, बेरोजगारी और प्रदूषित वातावरण को ठीक किया जा सकता है?देश को आज फिर एक बार स्व:राजीव गांधी जैसे वयक्तित्व की देश को आवश्यकता है!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ