फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर जो दुकाने सोमवार से खुलने के आदेश किए गए हैं वह सिर्फ सोमवार को अपनी दुकानों की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की कार्यवाही करेगें बुधवार से संबंधित दुकानों से ग्राहकों को सामान की की जाएगी बिक्री उपायुक्त श्रम विभाग राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिन दुकानों को जनपद गाजियाबाद में सोमवार से खोले जाने के निर्देश पारित किए गए हैं सभी दुकाने सोमवार के दिन अपनी दुकानों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। सोमवार से खुलने वाली सभी दुकानों पर बुधवार से ग्राहकों को सामान की बिक्री प्रारंभ की जाएगी। उपायुक्त श्रम विभाग राजेश मिश्रा ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया है कि सोमवार के दिन खुलने वाली सभी दुकानों पर ग्राहकों को किसी प्रकार की सामान की बिक्री न की जाए ऐसा पाए जाने पर निर्धारित नियमों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सोमवार से खुलने वाली दुकानों के स्वामियों का आह्वान किया है कि सोमवार के दिन वह अपनी सभी दुकानों की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करते हुए अगले तीसरे दिन बुधवार से ग्राहकों को सामान की बिक्री करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन दुकानों को शनिवार को खोलने के आदेश दिए गए थे और उनके द्वारा अपनी दुकानों की साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उनके द्वारा मंगलवार को ग्राहकों को सामान की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ