-->

शराब की दुकानों के साथ-साथ सभी गैर-आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी रहेंगी बंद

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मसूद हक्कानी 


मुंबई के बीएमसी कमिश्नर ने शहर की शराब की दुकानों के साथ-साथ सभी गैर-आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी बंद रखने का फैसला किया है 
मुंबई: बुधवार को कैसे मुंबई में शराब की दुकानों के बाहर लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. इसी के बाद मुंबई के बीएमसी कमिश्नर ने शहर की शराब की दुकानों के साथ-साथ सभी गैर-आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी बंद रखने का फैसला किया । मुंबई कलेक्टर ने सोमवार (4 मई) को शर्तों के साथ शराब की थोक और रीटेल दुकानों को शराब बेचने की आजादी दी थी लेकिन जिस तरह से लगातार सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में खबरें आईं कि इन शराब की दुकानों की वजह से इलाके में भारी भीड़ लग रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है । ये भी देखा गया है कि शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में ये तय माना गया कि इससे मुंबई शहर के हालात और भी खराब हो सकते हैं. इसीलिए BMC कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने इस बात का फैसला लिया है कि पहले दी गई छूट को मुंबई शहर से वापस लिया जा रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ