-->

 सीदीपुर मैं प्रधान के द्वारा नोज मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किए

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


गौतमबुद्धनगर जिला.में कोरोना वायरस के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्रो के लोग काफी सजग दिख रहे है । इसी क्रम में गौतम बुध नगर जिले के दादरी क्षेत्र के सीदीपुर गाँव के ग्राम प्रधान जगपाल ने खुद संसाधन जुटाकर पूरे गाँव की साफ सफाई के लिए दवा का छिड़काव किया। जिससे सभी वायरस नष्ट हो जाय और लोग सुरक्षित रहे । हलाकि इस दौरान गाँव मे सफाईकर्मी भी मौजूद रहा । लेकिन खुशी की बात यह है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी साफ सफाई के महत्व को बेहतर समझने लगे है । साथ ही अपने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर खुद साफ सफाई करने के लिए आगे आ रहे है । बिना झिझक के सब मिलजुलकर नालियों, व अन्य गंदे स्थानों की साफ सफाई के लिए इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क , सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है । जिससे इस वायरस का फैलाव न हो सके वही जगपाल ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए गांव में और भी किसी संक्रमित बीमारी का उपज ना हो इसी को देखते हुए गांव में दवा छिड़काव किया जा रहा है और गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे बिना आवश्यकता घर से बाहर ना निकले और लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रहे। और ग्राम प्रधान जगपाल ने कहा कि गांव के लिए हर संभव मदद के लिए रात दिन तैयार हैं ! आज अपने गांव में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब स्वास्थ्य रहे! इस अवसर पर कृष्ण कुमार तिलकराम मोनू राहुल श्रीपाल हेम सिंह रवि अकाश आदि उपस्थित रहे ! 


 


 


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ