-->

सीआईएसएफ और मेडिकल स्टाफ को फेस शील्ड उपलब्ध कराये गए

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


 गौतम बुध नगर ..कोरोना संकट से बचाव करने के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन  ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों और मेडिकल स्टाफ़ को फेस शील्ड उपलब्ध कराया है।कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव करने हेतु फेस शील्ड सर्वोत्तम माने  गए हैं सोशल डिस्टेनसिंग के साथ निर्माण कार्यशुरू हुआकोरोना आपदा के चलते देशव्यापी लॉक डाउन में ज़िला प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में एफजीडी क्षेत्र में निर्माण कार्यों को आज शुरू करवाया गया। निर्माण कार्यों को शुरू करने से पहले  आयोजित सेफ्टी पेप टाक के दौरान कर्मचारियों और श्रमिकों को कार्यस्थलों पर सुरक्षा अपनाने और सुरक्षा उपकरणों का आवश्यक रूप से प्रयोग करने और कोविड-19 महामारी से बचाव उपायों को अपनाने की सलाह दी गई।साइट पर कर्मचारियों और श्रमिकों से सोशल डिस्टेनसिंग,हाथ धोने  और आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया गया।कर्मचारियों और श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना महामारी से बचाव करने के उपायों के बैनरों को निर्माण कार्यों की साईट पर प्रदर्शित भी किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ