-->

सरकारी राशन दुकानें सुबह छह से रात नौ बजे तक खुलेंगी

फ्यूचर लाइन टाईम्स


सरकारी दुकानों पर शुक्रवार से वितरित होगा राशन सुबह छह से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें



पंकज तोमर


गाजियाबाद लोनी   : 12 मई तक बांटा जाऐगा राशन  एवं शुक्रवार से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने बताया कि सभी सरकारी दुकाने सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक खुलेंगी। राशन वितरण एक मई से 12 मई तक वितरित किया जाऐगा। दुकानदार को राशन वितरित करते समय कार्ड धारकों के बीच एक मीटर के सोशल डिस्टेंस का पालन कराना होगा तथा सैनिटाइजर भी अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना होगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रति कार्ड 20 किलो गेंहू एवं 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाऐगा। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति युनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल वितरित किया जाऐगा। अगर किसी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक नगर पालिका व मनरेगा आदि में पंजीकृत मजदूर है तो उसे भी निशुल्क राशन मिलेगा इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अप्रैल माह की भांति मई माह में भी 15 मई से 26 मई तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलो चावल प्रति युनिट निशुल्क वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने सरकारी दुकानदारों को भीड से बचने के लिए कार्ड धारकों को टोकन जारी करने की सलाह दी है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ