-->

समाजिक संस्था नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान जरुरतमंदो के साथ साथ गायों को खिला रहे भोजन


फ्यूचर लाइन टाईम्स..  
नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन व सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा चलाई जा रही रसोई का आज 42 वां दिन है नेफोमा रसोई में 12 सो मजदूरों के लिए खाना बनाया जाता है जिसको वालंटियर द्वारा अलग-अलग झुग्गियों में बांटा जाता है नेफोमा सदस्य इसके साथ ही स्ट्रीट डॉगी और गाय आदि का भी ध्यान रख रहे हैं उनको भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं क्योंकि लॉक डाउन में जहां लेबर मजदूर महिलाएं बच्चे भूख से परेशान हैं वहीं पर जो पशु हैं वह भी भूख से परेशान है क्योंकि लॉक डाउन में सभी सोसाइटी निवासी अपनी अपनी सोसाइटी में अंदर बंद है जो पशुओं की देखरेख कर रहे थे, ऐसे में बेजुबान जानवरों के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है ऐसे में नेफोमा सदस्यों ने यह बीड़ा उठाया है कि जहां पर वह खाना बांटने जाते हैं वहां पशुओं का भी ध्यान रखा जाता है जिसकी नेफोमा के कार्य की हर जगह हर सोसाइटी में हो रही सराहना।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सेक्टर 16 सी, गौरसिटी 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रसोई 42 दिन से  चल रही है जहां पर पहले एक गाय आती थी वहां अब है 7 गाय खाना खाने आ रही है उनको भी पता है कि नेफोमा रसोई यहां पर है और रोज खाना मिलता है निश्चित उसी समय पर गाय रसोई के बाहर आकर खड़ी हो जाती हैं जिनको हम व हमारे सदस्य अपने हाथों से खाना खिलाते हैं, गाय इतनी भूखी थी कि एक एक गाय 8 किलो लोकी खा गई।आज फूड पेकेट वितरण करने में नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, महावीर ठस्सू, नितिन राणा, श्याम गुप्ता, राज चौधरी, आदित्या अवस्थी, आदि सदस्य शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ