-->

सकट की घड़ी मे सुखा राशन गरीब परिवारों को वितरित कर रहे है 

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


 गाजियाबाद ..पर्वतीय प्रवासीय जनकल्याण समिति न्याय खंड 2 के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत व भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड राज्य सरकार भूतपूर्व राज्य मंत्री सचिदानंद शर्मा हंसफाउंडेशन के आदरणीय माता मंगला के सोजन्य से गरीब परिवारों को इस वेशिविक महामारी कोरोना covid-19 में इस सकट की घड़ी मे सुखा राशन गरीब परिवारों को वितरित कर रहे है और आगे भी करते रहेग।पर्वतीय जन कल्याण सीमित के अध्यक्ष सरदार रावत ने लोक डाउन मैं जानता को राशन कार्ड से लेकर राशन वितरण ओर आरोग्य सेतु ऐब डाउन लोड करने के लिए सोसल डिस्टनसिंग व गरीव लोगो को खाने की ब्यवस्था व अन्य कार्यो मैं लगातार शिरकत कर रहे है व पूर्ण सहयोग समाज को दे रहे है इस पुनीत कार्य मे समिति के मंजू मैखुरी,,राधा रावत,चम्पा मनराल,आशीष नेगी,मनोज नोटियाल,ललित पांथरी,आर,पी,घिडियाल,सुबोध कोटनाला, राजकिशोर डोबरियाल व सभी संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्ण सयोग किया । वरिष्ठ भाजपा नेता भूत पूर्व उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा व संस्था के संयोजक मोहन सिंह नेगी जी के माध्यम से जागृति विहार ,न्याय खण्ड 2,रईस पुर गुलदर रोड गाजियाबाद में जरूरतमंद लोगों में खाद्यान्न वितरित किया गया । खाद्यान्न वितरण में कोविड - 19 के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क और टेंपरेचर गन से लोगों का टेंपरेचर भी लिया गया । लोगों ने हंस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान नमस्ते के तहत प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 4 करोड़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने व देश के कई राज्यों में ऑपरेशन नमस्ते के तहत जरूरतमंदों को राशन वितरित किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए गाजियाबाद में हंस फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सच्चिदानंद शर्मा का बहुत बहुत धन्यवाद किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ