-->

सामाजिक संस्था नेफोमा ने 55 वे दिन जरूरतमंदों को बाटा भोजन

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा की रसोई आज 55 दिन वी असहाय दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को भोजन कराने के लिए प्रयासरत रही, लॉक डाउन जब से सरकार द्वारा लागू किया गया उसके बाद अब लॉक डाऊन 4 चल रहा है सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा जन सेवा भाव को देखते हुए रसोई को बराबर चालू रखा गया जिसकी आसपास क्षेत्र के सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।आज नेफोमा रसोई द्वारा लगभग 600 लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई है जिसमें दाल चावल व सूजी का हलवा दिया गया और तिगड़ी में रहने वाले कुछ आर्थिक रूप से ज्यादा ही परेशान लोगो को जो चल कर आने में असमर्थ थे उनके परिवारों को 10 किलो आटा भी दिया गया, तिगड़ी डेढ़ किलोमीटर से बच्चे, महिलाए और मजदूर भोजन लेने आते है।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि अलग-अलग झुग्गियों में रह रही 75% लेबर अपने घर जा चुकी है बची हुई लेबर या दिहाड़ी मजदूर जो परेशान है अब खाना लेने के लिए रसोई पर ही एकत्रित हो जाते हैं जिनको नेफोमा सदस्य दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था कराते हैं और जहां से फोन आ जाता है उनको खाने की व्यवस्था की जाती है आज रसोई में भोजन वितरण कराने में नितिन राणा, महावीर ठस्सू, उमेश सिंह, आदित्य अवस्थी, राज चौधरी, श्याम गुप्ता आदि सदस्यों ने सहयोग दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ