फ्यूचर लाइन टाईम्स.धीरेंद्र अवाना
नाेएडा।समाजिक संस्था नेफोमा ने 39 वें दिन लेबर, दिहाड़ी मजदूर, महिलाओं व बच्चों को रोज की भांति 1200 लोगों को खाना देने के साथ ही नेफोमा टीम ने बेजुबान जानवरों को भी दे रही है खाना।ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटी के बाहर बनी झुग्गियों में 1200 फूड पैकेट बाटे जिसमें सेक्टर 16सी वेदांतम, महागुण माइवुड्स, हैबतपुर गगन पब्लिक स्कूल के पीछे, डबल पुलिया हैबतपुर और समृद्धि ग्रैंड आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गियों में फूड के पैकेट बांटे गए।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सरकार द्वारा बताए गए नियमों को जनता तक पहुंचा रहे है और सरकार के नियमों के अनुसार नेफोमा संस्था पहले रसोई में फूड बनवा कर उसके बाद जहां-जहां झुग्गियां है वहां पर वॉलिंटियर द्वारा फूड पेकेट वितरण का कार्य किया जाता है नेफोमा सदस्य जहां-जहां फूड वितरण कर रहे हैं वहां बेजुबान जानवर डॉगी, गाय आदि को खाना खिलाना उनका दायित्व होता है।आज वितरण करने में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, महावीर ठस्सू, नितिन राणा, श्याम गुप्ता, राज चौधरी, आदित्या अवस्थी, राहुल यादव आदि सदस्य मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ