-->

रक्षा मंत्रालय में तैनात अधिकारी के पिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार 


 


 


नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रयतन करने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब दनकौर पुलिस ने रक्षा मंत्रालय में तैनात अधिकारी के पिता की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई हो रही है।इसी क्रम में डीसीपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना दनकौर के थानाध्यक्ष ने थाना पुलिस के साथ मिलकर रक्षा मंत्रालय में तैनात अधिकारी के पिता की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।बताते चले कि दिनांक 22.05.2020 को रक्षा मंत्रालय में नियुक्त अधिकारी राकेश शर्मा के पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम ईशेपुर अपने ट्यूबेल के बरामदे में सो रहे थे।इसी दौरन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से इनकी हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक के टार्च व मोबाईल फोन व नगद रुपये लूटे लिये।इस सबंध में वादी राकेश शर्मा द्वारा अपने पिता की हत्या की शिकायत थाना दनकौर में दी। पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये इस वारदात का सनसनीखेज खुलासा किया।जांच में पता चला कि हत्या एक अपचारी किशोर ने की है।जिसके कब्जे से लूटा गया फोन व टार्च व आला कत्ल (छुरा) रक्त सनित बरामद किया गया।पुछताछ में 17 वर्ष का अपचारी किशोर ने बताया कि मेरे पिता अब से करीब 13 वर्ष पहले गायव हो गये थे।जिनका आज तक कोई पता नही चला एवं माँ की 2 वर्ष पहले मृत्यु हो गयी थी । माता पिता के ना होने के कारण यह अपने नाना-नानी के घर पर रहने लगा यह अपचारी किशोर एक आवारा की तरह दिन रात जंगल आदि में घूम फिर कर तीतर पकडता था ।अपचारी किशोर करीब डेढ वर्ष से मृतक राजेन्द्र शर्मा के पास भी आता जाता था ।इसने मृतक राजेन्द्र शर्मा के पास पैसे आदि देखे थे और इसको यह पता था कि मृतक के पास 8-10 हजार रुपये हो सकते हैं, इसी कारण इसकी नीयत खराब हो गयी थी और अपचारी किशोर ने इस जघन्य बारदात को अंजाम देकर मृतक राजेन्द्र शर्मा की ईटो एवं छुरे से प्रहार कर हत्या कर दी थी और मोबईल फोन टार्च लूट कर ले गया था।लेकिन मृतक के पास बाल अपचारी को मात्र 50 रुपये ही मिल पाये थे जो उसने खर्च कर दिये।अभियुक्त के खिलाफ 


मु0अ0सं0- 296/2020 धारा 302/394/411 व मु0अ0सं0 299/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 के तहत थाना दनकौर में अभियोग पंजिकृत किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ