फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : लॉक डाउन के दौरान गरीबों को राशन मिल सके इसके लिए कैंद्र व प्रदेश सरकार नई नई योजना निकाल कर गरीबों की मदद कर रही है वही दूसरी ओर जिले में राशन डीलर कार्ड धारकों के राशन की कालाबाजरी करने में व्यस्त है।ताजा उदाहरण दादरी क्षेत्र का है जहा राशन डीलर ने कार्ड धारकों को राशन कम दे रहा था।राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर जब नोडल अधिकारी पहुचे तो उनके साथ भी राशन ने कुछ लोगों को बुलवा कर मारपीट की।इस मामले मे शिकायत करने के बाद भी आज तक कोइ कारवाई ना होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने रोष जताया।संघ ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया साथ ही चार अन्य मांगें भी रखीं।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान साथी टीचर के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।इससे टीचरों में रोष है।उन्होंने एडीएम फायनेंस एसएन उपाध्याय से आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा मांग की गई है कि कोविड-19 में राज्यकर्मियों की भांति अध्यापकों को भी बीमा राशि 50 लाख रुपये में शामिल किया जाए। राशन वितरण के कार्य में लगे टीचरों की सुरक्षा के लिए किट उपलब्ध कराई जाए।एडीएम ने दादरी पुलिस को मारपीट के मामले में कार्रवाई करने को कहा है।
0 टिप्पणियाँ