-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : कोरोना संकट के चलते पूरे देश में हुए लॉक डाउन के कारण बच्चो की शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिये स्कूलों द्वारा बच्चो को आन-लाइन पढ़ाने का निर्णय मासूम बच्चो के लिए अच्छा कदम साबित नहीं हो रहा है इस पर रोक लगाने के लिये महिला उन्नति संस्था ने बैठक कर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदितयनाथ जी के नाम पत्र लिखा। पत्र में की गयी अपील के बारे में संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि फोन पर लगातार आन-लाइऩ क्लास लेने के कारण एक से दस साल के बच्चो की आंखो पर असर पड रहा है जिससे बच्चो की आखों से पानी आने और आंखो मे दर्द की शिकायत देखने को मिल रही है साथ ही पढाई के नयें स्वरुप से बच्चो में चिडचिडापन बढ रहा है इसलिए संस्था द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से बच्चो की उम्र एवं उनके स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों द्वारा एक से दस साल के बच्चो को आन-लाइन पढ़ाई ना कराये जाने को लेकर निर्देश देने की अपील की गई है । बैठक में रणवीर चंदीला, विजय तंवर और महासचिव अनिल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ