फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने प्राधिकरण शासन प्रशासन एवं नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट से रोजगार देने वाले और एयरपोर्ट से रोजगार पाने वालों की कृपया लिस्ट पब्लिश करेंगे क्योंकि जनता ये जान सके कि कितनो को रोजगार मिला है । जितने लोगो ने जमीन बिक़वाई कृपया जनता को बताओ कि कितने लोग दरबदर हुऐ उनकी लिस्ट भी पब्लिश कीजिये । नेतागण,नोकरशाह प्राधिकरण के व जिला प्रशासन के, पूर्व के जिला अधिकारी कृपया अपने बयानों को ध्यान से याद करें और मीडिया कर्मी जिन्होंने अभी तक जेवर एयरपोर्ट की तस्वीर के साथ पूरे मनोयोग से सभी को महिमामंडित किया है कृपया याद करें कि अगर ये डवलपमेंट सही है तो लोग गॉवो की तरफ पलायन क्यो कर रहे है ? अब तो जनता से आग्रह है कि नोकरशाहो, नेताओ ,बिल्डरों के द्वारा दिखाये गये सब्जबाग में फसना बन्द कीजिये और आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिये कम से कम अब तो बोलना शुरू कीजिये। नोएडा में 60 % किराये दारी खत्म बाकी लॉकडाउन खत्म होने पर खत्म हो जायेगी ! इसके बाद इस कंक्रीट के जंगल मे खाने के लिये सिर्फ कंक्रीट ही मिलेगा रोटी तो खेत मे पैदा हुऐ अन्न से ही मिलेगी । अब भी जागो और देश मे हर जगह जहाँ भी कंक्रीट बन रहा है उसका विरोध कीजिये और खेती को बढ़ावा दीजिये । कोरोना ने विकसित देशों को उनकी हैसियत बता दी है ,उनके सामने भारत मे वो संसाधन भी नही है तो क्या हाल होगा ।भारत मे प्राकृतिक संसाधन और खेती से हम अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक भी रख सकते है और स्वस्थ भी रह सकते है । प्रकृति ने इस थोड़े से समय मे बहुत कुछ सीखा दिया है अगर हम सीखना चाहे तो वरना बर्बादी के रास्ते पर तो हम है ही !
0 टिप्पणियाँ