नोएडा।नोएडा के थाना-20 क्षेत्र के सैक्टर-6 में स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में आज सवेरे उस वक्त हड़कप मच गया जब वहा भयंकर आग लग गयी।जिससे हजारों फाइल जलकर राख हो गयी।सूचना पर पहुची दमकल विभाग की छ्ह गाड़़ियों ने तीन घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने आग की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।यह समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 8:45 बजे सूचना मिली कि नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग के चलते हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई हैं और अब भी रह-रहकर आग की चिंगारी फूट रही है।ईद की छुट्टी होने की वजह से कार्यालय बंद था और इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।गौरतलब है कि प्राधिकरण पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर काफी विवादों में रहा है।नोएडा प्राधिकरण की पहले भी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो चुकी हैं।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं।बताते चले कि इससे पहले भी सर्किल-10 में एसी फटने की वजह से आग लगी थी, जिसके बाद से अब तक उस हिस्से को खोला नहीं जा सका है। यहां भी फाइलों की क्षति हुई थी, लेकिन महत्वपूर्ण फाइलों को बचा लिया गया था,लेकिन इस बार लगी आग काफी भीषण है। ऐसे में फाइलों का जलना स्वाभाविक है।जिस विभाग में आग लगी है वहां औद्योगिक भूखंड योजना पर काम चल रहा था। जल्द ही उद्यमियों को भूखंड आवंटन किया जाना था इसके लिए साक्षात्कार व ड्रॉ किया जाना था।इससे पहले ही आग लगने के प्रकरण ने इस योजना को आगे खिसका दिया है।
0 टिप्पणियाँ