-->

नोएडा में कोरोना से पहली मौत

फ्यूचर लाइन टाईम्स.(धीरेन्द्र अवाना)


नोएडा।कोरोना के बढ़ते को देखते हुये नोएडा वासियों के लिए आज एक बुरी खबर आयी है।
नोएडा के अस्पताल में कोरोना से पहली मौत हुई है।नोएडा के सैक्टर-137 स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।अब तक नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई थी।मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है।जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुआ था।उन्होंने बताया कि उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर मरीज का कोविड-19 की जांच के लिए नमूना लिया गया।आपको बताते चले कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों का जो आंकड़ा दिया गया है उसके मुताबिक 12 नए पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अब कोरोना के 179 पॉजिटिव मरीज़ हो चुके हैं।लॉकडाउन का आज तीसरा चरण शुरू हो गया है। पर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि बढ़ते हुए मरीजों के बीच राहत की भी स्थिति बनी हुई है। अब तक जिले में 102 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।जबकि 77 का जिले केे हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।आज जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक एडवोकेट कॉलोनी Pi -1  ग्रेटर नोएडा से 22 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोनावायरस पाया गया है, जबकि नोएडा के सलारपुर से 44 वर्षीय व्यक्ति, pi3 जलवायु विहार ग्रेटर नोएडा से 51 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 22 नोएडा से 24 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 45 से 42 वर्षीय व्यक्ति, सीआईएसएफ सूरजपुर से 27 वर्षीय व्यक्ति, जीआईएमएस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 26 वर्षीय युवक, सेक्टर 30 नोएडा से 28 वर्षीय महिला, निठारी सेक्टर 31 से 19 वर्षीय युवक, सेक्टर 30 से 45 वर्षीय महिला व सेक्टर 30 से  26 वर्षीय एक युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ