-->

नगर निगम में डीजल की धांधली, नगर आयुक्त ने बैठाई जांच

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



पंकज तोमर


 


ग़ाज़ियाबाद । नगर निगम में डीजल धांधली का मामला प्रकाश में आया है जिसके चलते नगर निगम के कई अधिकारी समेत कई कर्मचारी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में नगर आयुक्त ने एक टीम गठित कर जांच बिठाई है। जिसकी सच्चाई जांच के बाद ही पता चल पाएगी । जानकारी के अनुसार नगर निगम मैं एक डीजल धांधली का मामला पिछले कुछ दिनों से बहुत तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग डीजल पंप ऑपरेटर से सेटिंग करके तेल कैन या ड्रम में लेते हैं और बाहर जाकर अच्छे दामों में बेच दिया करते हैं। जबकि डीजल सिर्फ नगर निगम की गाड़ियों में ही डालने की अनुमति है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के डीजल पंप के ऑपरेटर ने ड्राइवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है उसका कहना है कि ड्राइवरों ने पंप ऑपरेटर से ड्रम में डीजल मांगा मना करने पर उसके साथ मारपीट की है । वहीं दूसरी तरफ ड्राइवरों का आरोप है कि पंप वाला पैसे लेकर कुछ लोगों को कैन और ड्रम में डीजल देता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ