नोएडा।अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना ने पिछले वर्ष 22 मई 2019 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर देश का नाम शिखर पर पहुंचाया,गाजियाबाद निवासी सागर कसाना ने कहा कि इस वक्त देश दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है हम जल्द ही इस महामारी से ऊभर जाएंगे,सागर कसाना ने बताया कि मैंने भी लाकडॉन के दौरान घर में रहकर ही व्यायाम किया और लोगों को भी प्रेरित किया. सागर कसाना ने बताया कि मेरा लक्ष्य दुनिया की सात महाद्वीपो की चोटी पर तिरंगा फहराने का है अभी मैंने तीन पर तिरंगा फहराया है और चार अभी बाकी है मेरे आगामी अभियान ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका नॉर्थ,अंटार्टिका और साउथ अमेरिका है इन चारों महाद्वीपों में जाकर मैं देश के उन सभी कोरोना योद्धाओं के नाम समर्पित करूंगा| जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अहम भूमिका निभाई और लोगों को जागरूक किया,सागर कसाना ने बताया कि उन्हें इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया की माउंट कांस्टेंस की चोटी पर तिरंगा फहराने जाना था परंतु लॉक डाउन के कारण अभियान रद्द करना पड़ा,आगे जब भी जाऊंगा आप सभी का आशीर्वाद लेकर जाऊंगा| पिछले वर्ष जिन्होंने भी अपना प्यार और आशीर्वाद दिया था,मेरी हिम्मत और ताकत बढाई थी मैं उन सभी दोस्तों का शुक्रगुजार हूं आशीर्वाद लेकर जाऊंगा भविष्य में भी अपेक्षा रखता हूं|
0 टिप्पणियाँ