फ्यूचर लाइन टाईम्स
पकंज तोमर
गाजियाबाद : लोनीआज मातृ दिवस बलराम नगर रवि शर्मा के यहां बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया । मां के चरण धोकर सभी ने चरण आवर्त लिया पुष्पमाला पहनाई चंदन का टीका लगाकर आरती करते हुए सभी ने आशीर्वाद लिया धर्मेंद्र त्यागी ने कहा वैसे तो माँ का कोई दिन नही होता क्योंकि माँ से ही हर दिन होता है। उनके द्वारा ही हम इस जगत में आते हैं। माँ का आशीर्वाद व दुलार ही सबसे बड़ी ताकत होती है, जिसकी छत्रछाया में हम बड़े होते हैं।
सबके लिए पहली आराध्य के साथ साथ एक अच्छी शिक्षक, प्रेरणाश्रोत एवं बलिदान का प्रतीक होती है। माँ की कमी को कोई भी पूरी नही कर सकता। वह हमारे बीच नही होने के बाद भी सदैव अपना आशीर्वाद व स्नेह बनाए रखती हैं। संस्था उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा एक माँ ही होती है, जो सभी की जगह ले सकती है पर माँ की जगह कोई नही ले सकता। दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द माँ है, इसलिए माँ को भगवान से भी पहले स्थान दिया गया है। माँ को सम्मान देने व जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद रखने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाये जाने वाले मातृ दिवस के अवसर मैं सभी माताओ को नमन करते हुए उनके सुखद और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूँ और भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनका आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों पर बना रहे मातृ दिवस के दिन एक अपील भी करते हैं कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए आप सभी घरों पर रहे समय-समय पर हाथ धोते रहें घर से बाहर जरूरी हो जब निकले तो मास्क लगाकर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें कोरोनावायरस भारत जीतेगा।
0 टिप्पणियाँ